नई दिल्ली (एजेंसी)। इंडिया गठबंधन राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है। विपक्षी गठबंधन ने धनखड़ पर पक्षपातपूर्ण कार्यप्रणाली का आरोप लगाया है। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि करीब 60 सांसदों के हस्ताक्षर वाला नोटिस राज्यसभा सभापति के सचिवालय को दिया गया है। इंडिया गठबंधन की पार्टियां संविधान के अनुच्छेद 67 (बी) के तहत प्रस्ताव पेश करेंगी। टीएमसी, आप, एसपी सहित इंडिया गठबंधन की सभी पार्टियों ने प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए हैं।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि राज्यसभा के माननीय सभापति द्वारा अत्यंत पक्षपातपूर्ण तरीक़े से उच्च सदन की कार्यवाही का संचालन करने के कारण INDIA ग्रुप के सभी घटक दलों के पास उनके ख़िलाफ़ औपचारिक रूप से अविश्वास प्रस्ताव लाने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। INDIA की पार्टियों के लिए यह बेहद ही कष्टकारी निर्णय रहा है, लेकिन संसदीय लोकतंत्र के हित में यह अभूतपूर्व कदम उठाना पड़ा है। यह प्रस्ताव अभी राज्यसभा के सेक्रेटरी जनरल को सौंपा गया है।
विपक्ष के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, सभापति का आचरण अस्वीकार्य है। वह बीजेपी के किसी प्रवक्ता से ज्यादा वफादार दिखने का प्रयास कर रहे हैं।