नई दिल्ली (एजेंसी)। प्रोबा-3 मिशन को पीएसएलवी सी-59 राॅकेट से सफलता पूर्वक लांच कर दिया गया है। यह राॅकेट अपने 2 उपग्रहों को ले गया है जो सूर्य का अध्ययन करेंगे।
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन द्वारा यह लांचिंग गुरुवार को श्री हरिकोटा सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से शाम 4 बजे की गई। प्रोबा-3 यूरोपिय एजेंसी का सोलर मिशन है जो सूर्य के रहस्यों को खंगालेगा। इससे पहले इस सीरीज का पहला सोलर मिशन 2001 में इसरो ने ही लांच किया था। प्रोबा 3 मिशन के सैटेलाइटों को तैयार करने में इटली, स्पेन, बेल्जियम, स्वीटजरलैंड और पोलैंड जैसे देशों का योगदान है। ये सैटेलाइट सूर्य के आउटर कोरोना से विभिन्न जानकारियां इक्ट्ठा करेंगे। प्रोबा-3 सूर्य के आंतरिक वायुमंडल की तस्वीर लेगा।
इसरो के मुताबिक अब तक यह सूर्य ग्रहण होने पर ही वैज्ञानिकों को इस वायुमंडल की तस्वीरें मिल पाती थीं। इसके अलावा यह सूर्य के कोरोना का अध्ययन करेगा। यह सूर्य के वायुमंडल का सबसे ऊपरी भाग होता है, जो कई किमी तक फैला हुआ है। मिशन सूर्य की गर्मी, सौर तूफान आदि के बारे में भी पता लगाएगा। इसके अलावा ये अंतरिक्ष मौसम की जानकारी भी देगा। यह मिशन दो साल का होगा।