नई दिल्ली (डेस्क न्यूज)। सीबीएसई 9वीं और 10वीं का सिलेबस अगले सेशन यानी 2026-27 से बदला जाएगा। सीबीएसई की करिकुलम कमेटी में इन विषयों को लेकर 2 स्तरीय मीटिंग हुई थीं। उसी में साइंस और सोशल साइंस को लेकर यह फैसला लिया गया. हालांकि, अभी बोर्ड की गवर्निंग बॉडी (जो कि इस तरह के फैसले लेने के लिए सबसे बड़ी अथॉरिटी है) इसको लेकर आखिरी फैसला लेगी। इस बदलाव के फ्रेमवर्क को लेकर भी नई योजना तैयार की जाएगी। इसमें दोनों विषयों के सिलेबस और परीक्षाओं से संबंधित डिटेल्स पर फोकस किया जाएगा।
इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, सीबीएसई बोर्ड फिलहाल नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग की नई किताबों का इंतजार कर रहा है। साइंस और सोशल साइंस की नई किताबें नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क के हिसाब से तैयार की जा रही हैं। एनसीईआरटी ने क्लास 1 और 2 की नई किताबें 2023 में और क्लास 3 व 6 की किताबें इस साल रिलीज की थीं।