नई दिल्ली(डेस्क न्यूज)। झारखंड में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। यहां के खूंटी जिले में एक युवक ने अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या कर दी और फिर उसके शव को 50 से अधिक टुकड़ों में काट डाला। यह घिनौनी वारदात तब सामने आई, जब लोगों ने एक कुत्ते को मानव हाथ नोचते देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस को खूंटी के एक छोटी पहाड़ी के पास शव के टुकड़े और अंग बिखरे हुए मिले। इस घटना के आरोपी की पहचान खूंटी के जोजोदाग गांव निवासी 25 वर्षीय नरेश भँगरा के रूप में हुई है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक, नरेश मीट की दुकान में काम करता था और कुछ समय पहले तक वह गांगी कुमारी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था। नरेश कुछ समय के लिए बेंगलुरु गया था, जबकि गांगी तमिलनाडु के त्रिचूर में काम करने लगी थी। इस बीच नरेश का एक अन्य युवती से प्रेम संबंध बन गया, जिससे उसने शादी कर ली और उनका एक बच्चा भी हुआ। जब गांगी को इस रिश्ते का पता चला, तो वह बेंगलुरु पहुंची और दोनों में तीखी नोकझोंक हुई।
नरेश ने गांगी को समझाकर उसे बेंगलुरु से रांची के हटिया स्टेशन भेजा।उसने गांगी को अपने घर जाने के लिए कहा, लेकिन जब वह नहीं मानी तो नरेश उसे जंगल में ले गया, जहां उसने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने शव को बुरी तरह से काट डाला और टुकड़ों को जंगल में फेंक दिया। पुलिस को घटनास्थल से एक बैग भी मिला, जिसमें मृतका का आधार कार्ड और अन्य सामान था।पुलिस ने गांगी की मां को मौके पर बुलाया, जिन्होंने शव को पहचानने के बाद अपनी बेटी की हत्या के मामले में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।