रायपुर। दंतेवाड़ा की डीएसपी कल्पना वर्मा पर एक होटल कारोबारी द्वारा प्यार में फंसाकर करोड़ों रुपए ऐठने का मामला सामने आ रहा है। जानकारी के अनुसार होटल कारोबारी दीपक टंडन ने आरोप लगाया है कि महिला डीएसी उसे अपने प्यार के जाल में फंसाकर करोड़ों रुपए ऐंठती रही। यही नही डीएसपी ने उससे शादी करने का झूठा वादा भी किया था। डीएसपी ने प्यार के नाम पर कारोबारी से करोड़ों रुपए, हीरे के आभूषण और इनोवा कार ऐंठे।
करोबारी ने डीएसपी पर धोखाधड़ी, ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है। दीपक का आरोप है कि उसने डीएसपी को 12 लाख रुपये की हीरे की अंगूठी, 5 लाख रुपये की सोने की चेन और टॉप्स, और 1 लाख रुपये का ब्रेसलेट गिफ्ट दिया है। इसके एक इनोवा क्रिस्टा कार रायपुर की वीआईपी रोड पर स्थित होटल को भी अपने नाम करवा लिया। दीपक ने कई सीसीटीवी फुटेज और वाॅटसऐपचैट के सबूत भी पुलिस को दिए है। खम्रीडीह में शिकायत दर्ज कराई है। उसने यह भी कहा है कि महिला अधिकारी शिकायत वापस लेने के लिए उस पर दबाव बना रही थी और उसे महिला प्रकरणों पर फंसाने की धमकी दे रही थी।
इधर डीएसपी कल्पना वर्मा ने इन सभी आरोपों को निराधार और अपने खिलाफ साजिश बताया है। फिलहाल दोनों पक्षों के अधार पर जांच की जा रही है। सभी रिपोर्ट और जांच के बाद भी मामले की सच्चाई सामने आएगी। दोनों के चैट और फोटाग्राफ सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं।

#DspkalpanaVerma#Raipurnews#Raipur | #Chhattisgarh

By Pooja Patel

प्रोड्यूसर एंड सब एडिटर डेली हिन्दी मिलाप हैदराबाद, दैनिक भास्कर, नई दुनिया, भास्कर भूमि, राजस्थान पत्रिका में 14 वर्ष का कार्यानुभव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *