भिलाई। पुरई खेल मैदान में बरामद महिला की अधजली लाश मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। आरोपी युवक का एक महिला से अवैध संबंध था। इसी के चलते महिला उस पर शादी के लिए दबाव बना रही थी, जबकि महिला और युवक दोनों पहले से शादीशुदा थे। इसी दबाव के चलते युवक ने प्लान कर महिला की हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि 8 दिसंबर की सुबह कोटवार ग्राम पुरई केवलदास मानिकपुरी ने थाना उतई पहुंचकर बताया कि पुरई करगाडीह पाउवारा नहर के पास खेल मैदान में एक अज्ञात महिला का पैरा से अधजला शव पड़ा है। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन उप पुलिस अधीक्षक (क्राईम), एफएसएल टीम डाग स्क्वाड़ एसीसीयू की टीम व थाना प्रभारी दल बल के साथ मौक पर पहुंचे।पतासाजी में पता चला कि थाना सुपेला में विजय बांधे द्वारा 9 दिसंबर को उर्मिला निषाद निवासी सुपेला गौतम नगर का गुमशदगी की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है।

गुमशुदा की तलाश की गई एवं सूचक विजय बांधे से पूछताछ किया गया। पूछताछ कर उसका व्यान व गतिविधिया संदिग्ध पाई गई। मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर विजय बांधे ने बताया कि वह केटरिंग का कान करता है। गुमशुदा उर्मिला भी उसके साथ विगत 2-3 साल से केटरिंग का काम करती है। काम के दौरान इनकी धनिष्ठता हो गयी थी। विजय बांधे शादीशुदा था इसकी पत्नी गर्भवती थी। विजय बांधे को उसकी प्रेमिका शादी के लिए दबाव बनाती थी जिससे इसका परिवारिक जीवन तनाव में रहता था और आर्थिक तंगी बनी रहती थी। इनमें पैसों के लेनदेन का विवाद भी होता था। पैसों की बात पर उर्मिला इसे सार्वजानिक रूप से बेईज्जत करती थी, जिससे यह परेशान हो गया था और उर्मिला से पीछा छुड़ाने इसने सुपेला हार्डवेयर लाईन में धारदार चापट खरीदा। उमरपोटी पेट्रोल पंप से प्लास्टिक पानी की बोतल में पेट्रोल लिया औरा 7 दिसंबर शाम 7 बजे गौतम नगर सुपेला उर्मिला के घर जाकर अपनी प्लेटिना बाईक में उर्मिला को पाटन शादी पार्टी के काम में जाना है कहकर लेकर उतई आया।

इस दौरान मोमोज चाईनिंज पकौड़ा पैक कराया फिर पुराई में सुनसान नहर के पास मैदान में ले गया। दोनों ने मोमोस खाया इसी समय इसमें पुनः विवाद हुआ विजय हत्या की योजना बनाकर तैयारी के साथ गया था। विजय ने धारदार चापर से उर्मिला के गले में वार किया जिसमें वह गिर गई। गिरने पर पुनः वार किया और उस पर पेट्रोल डाल कर आग लगा दिया आसपास के पैरा को एकत्र कर जलती आग में डाल दिया और मौके से बाईक में अपने गांव करगाड़ीह आ गया।

  • गिरफ्तार आरोपी : विजय बांधे, उम्र 24 साल निवासी करेगाडीह थाना उतई दुर्ग, वर्तमान निवास न्यू कृष्णा नगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *