बिलासपुर। नाबालिग किशोरी का वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
जरहाभाठा मिनी बस्ती में रहने वाले 19 वर्षीय राजवीर दास उर्फ राज मानीकपुरी ने वहीं रहने वाली एक नाबालिग किशोरी के साथ दोस्ती की और फिर बिना उसकी मर्जी के उसे किस करते हुए इसका वीडियो बना लिया। फिर इसी वीडियो को आधार बनाकर वह किशोरी को ब्लैकमेल करने लगा। डर के मारे लड़की चुप रही। इसका फायदा उठाकर 10 और 17 अक्टूबर को उसने लड़की के साथ बलात्कार किया और फिर बार-बार यही कोशिश करने लगा। लड़की जब नहीं मानी तो उसे जान से मारने की धमकी देते हुए उसकी अश्लील वीडियो वायरल करने की बात कही। इसके बाद किशोरी ने सिविल लाइन में पहुंचकर राजवीर दास के खिलाफ शिकायत दर्ज कर दी। पुलिस ने उसके खिलाफ बलात्कार और पॉक्सो Pocso एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे धर दबोचा। आरोपी को उसके किए की सजा देने के लिए जेल भेज दिया गया है।
#Chhattisgarh #CGNews #chhattisgarhNews #CG #BreakingNews #News
