- अगर आपसे भी कोई मांगे रिश्वत तो सीधे एसीबी में करें शिकायत
सरगुजा। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक और भ्रष्टाचार के मामले का खुलासा किया है। सरगुजा संभाग के बलरामपुर जिले में हल्का नंबर 12 के पटवारी पवन पांडेय को 12 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता अजय पावले ने जमीन संबंधी काम के लिए पटवारी से संपर्क किया था। पटवारी ने फौती चढ़ाने और नामांतरण के नाम पर 15 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। दोनों के मध्य ₹14000 देने की सहमति बनी थी। पहली किस्त में रिश्वतखोर पटवारी के द्वारा ₹2000 अजय से ले लिए थे। अजय ने इसकी शिकायत ACB से की।ACB ने जाल बिछाकर पटवारी को पैसे लेते हुए पकड़ लिया। आरोपी पवन पांडेय को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
आप भी भ्रष्टाचार अफसरों पर करा सकते हैं कार्रवाई
- अगर आप जागरूक हैं और आपको भी किसी तरह के कामों के लिए रिश्वत की डिमांड की जाती है तो आपको सीधे एसीबी से शिकायत करनी चाहिए। बकायदा इसके लिए शिकायत नंबर भी जारी की गई है। एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) के साइट पर यह नंबर आसानी से उपलब्ध है।