भिलाई। दुर्ग जिले के ग्राम टेकापार, बोरी में ज्वेलरी व्यापारी से लूटपाट करने वाले बदमाशों को पकड़ने में पुलिस ने सफलता पाई है। गिरफ्तार 6 आरोपियों में से एक आरोपी नागपुर महाराष्ट्र का रहने वाला है। आरोपियों से लूट के गहने खरीदने वाले अन्य दो आरोपी भी पकड़े गए हैं। लूट के आभूषण को नागपुर महाराष्ट्र के सोना व्यापारी को बेचे थे। आरोपियों से लगभग 10 लाख के जेवर सहित नगदी भी बरामद कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि 22 फरवरी 2025 को प्रार्थी महेन्द्र सोनी टेकापार ने बोरी थाना में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया था कि वह गांव गांव जाकर फेरी लगाकर सोने चांदी के आभूषण बेचता है। वह घटना तिथि को भी अपने भतीजे राहुल सोनी के साथ ग्राम रूहा फेरी लगाने सुबह 07 बजे गये हुए थे, जो फेरी लगाकर वापस आते समय ग्राम टेकापार खिलौरा के ग्रामीण कच्ची सड़क पर बरगद पेड के नीचे तीन अज्ञात आरोपियों द्वारा प्रार्थी के मोटरसाइकिल चालक भतीजे राहुल सोनी के आंखो में मिर्ची पावडर डालकर प्रार्थी के पास रखे काले रंग के रैग्जीन बैग जिसमें सोने चांदी के आभूषण सोने के पत्ती डोरला बेलपत्ती मंगल सूत्र पिटवामनी बाली फुल्ली ओम लाकेट चांदी के गुब्बा पायल फैशी पायल बच्चों का पायल फेंसी सामान मोटा पायल आदि आभूषण लूटकर फरार हो गए थे।

मुखबिर से मिली सफलता
आरोपियों की पतासाजी के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम टेका पार खार टेकापार से खिलौरा रास्ते मे प्राथी महेन्द्र सोनी से लूटे गये आभूषण को आरोपीगण परपोडी़ क्षेत्र के कुछ लोगों को बेचे हैं। इस पर संदेही कपिल साहू निवासी खालेपारा परपोडी, आकाश श्रवण निवासी इंदिरा नगर परपोडी़ को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ पर आरोपियों द्वारा घटना दिनांक को प्रार्थी से सोने चांदी के आभूषण को तीन साथी मिलकर लूटना बताया। जिसमें स्वयं आकाश श्रवण, कपील साहू एवं तीसरा आरोपी गणेश धनकर उर्फ चिंटू निवासी नागपुर है। आरोपियों द्वारा लूटे गये सामान को बराबर बराबर बांट लिए, साथ ही आरोपियों के द्वारा बताया कि लूट में शामिल तीसरा आरोपी गणेश उर्फ चिन्टू निवासी शिवनगर पार्टी नागपुर का रहने वाला है तथा उसके पास लूटे गये सभी सामान को छत्तीसगढ में बेचने से पकडे़ जाने के डर से नागपुर में बेचने के लिए देना स्वीकारा।

नागपुर में बेचे थे ज्वेलरी
आरोपियों से प्राप्त उत्त जानकारी के आधार पर तत्काल पुलिस टीम नागपुर भेजकर गणेश उर्फ चिन्टू को हिरासत में लेकर पूछताक्ष करने पर लूटे गये सभी सामान को राजा साहू निवासी भगत नगर नागपुर को बिक्री हेतु देना स्वीकार किया। जिस पर घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। शेष आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। आरोपियों से लूटी गई मशरूका सोने चांदी के जेवरात, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल एवं सब्जी काटने का चाकू विधिवत जब्त किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

  • गिरफ्तार आरोपी
  1. आकाश श्रवण उम्र 23 वर्ष निवासी इंदिरा नगर थाना परपोडी़ जिला बेमेतरा।
  2. कपील साहू उम्र 28 वर्ष निवासी खालेपारा परपोडी़ थाना परपोडी जिला बेमेतरा।
  3. गणेश धनकर उर्फ चिंटू उम्र 21 वर्ष निवासी शिवनगर पार्टी नागपुर महाराष्ट्र ।
  4. राजा साहू उम्र 24 वर्ष निवासी भगत नगर कलमना नागपुर महाराष्ट्र।
  5. रोहित यादव उम्र 38 वर्ष निवासी धौराभाठा परपोड़ी थाना परपोड़ी जिला बेमेतरा।
  6. रामजी लोधी उम्र 55 वर्ष निवासी सुराडबरी थाना छुईखदान जिला गण्डई छुईखदान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *