चंडीगढ़ (डेस्क न्यूज़)। चंडीगढ़ में मंगलवार सुबह दो नाइट क्लबों के बाहर धमाके होने से सनसनी फैल गई। चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में सेविले बार एंड लाउंज और डिओरा क्लब के बाहर बाइक सवार दो नकाबपोशों ने बम फैंके और मौके से फरार हो गए। सेविले बार एंड लाउंज क्लब में मशहूर रैपर बादशाह की हिस्सेदारी है। धमाके के चलते क्लब के बाहर लगे शीशे टूट गए। पुलिस जांच में पता चला है कि क्लबों के बाहर देसी बम फेंके गए थे जो कम तीव्रता के थे, वारदात में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सैंपल लेकर जांच की जा रही है। बता दें कि 3 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी का चण्डीगढ़ दौरा होने को है। इस बीच नाईट क्लबों में होने वाले हमले प्रशासन की सुरक्षा तैयारियों पर भी सवाल खड़ा कर रहे हैं।
चंडीगढ़ के जिस इलाके में धमाके हुए हैं, वह पॉश एरिया है।चंडीगढ़ पुलिस सूत्रों के मुताबिक चंडीगढ़ के नाइट क्लबों के बाहर पटाखों में भरे जाने वाले पोटाश के माध्यम से देसी बम बनाकर धमाका करने का प्रयास किया गया। पुलिस ने बताया कि जिस वक्त धमाका किया गया उस वक्त नाइट क्लब बंद थे। ऐसे में माना जा रहा है कि सिर्फ दहशत फैलाने के मकसद से ही इन धमाकों को किया गया है।
पुलिस ने हमलावरों को पकड़ने के लिए आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच शुरू कर दी है। साथ ही लोगों से भी पूछताछ कर रही है। ऐसे में जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होने की उम्मीद है।
