बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है। बिलासपुर से कोरबा चलने वाले मेमू पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के टकरा जाने से 6 लोगों की मौत हो गई है। रेस्क्यू जारी है। रेलवे कर्मचारी और अधिकारी हादसे पर नजर बनाए हुए हैं। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। बचाव कार्य अभी भी जारी है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बिलासपुर के समीप हुई ट्रेन दुर्घटना की खबर पर गहन दुःख व्यक्त किया है। उनके निर्देश पर रेलवे और जिला प्रशासन की टीमें तुरंत राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई हैं। घायलों के उपचार के लिए सभी आवश्यक संसाधन और चिकित्सा सहायता सुनिश्चित की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कठिन समय में राज्य सरकार प्रभावित परिवारों के साथ है। उन्होंने दुर्घटना में जान गंवा चुके यात्रियों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और उनके परिजनों को इस दुखद समय में धैर्य प्रदान करने तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से प्रार्थना की। राज्य सरकार पूरी तत्परता और संवेदनशीलता के साथ स्थिति पर नजर रख रही है।
#Chhattisgarh #bilaspur #TrainAccident #VishnuDeoSai
