New Delhi| प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देशवासियों से सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में 31 अक्टूबर को आयोजित होने वाले ‘रन फॉर यूनिटी’ में भाग लेने का आह्वान किया। यह आयोजन राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में किया जा रहा है जो देश के लिए सरदार पटेल की परिकल्पित एकता और एकजुटता की स्थायी भावना का प्रतीक है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एकता दिवस भारत की पोस्ट का जवाब देते हुए मोदी ने लिखा:
“31 अक्टूबर को एकता दौड़ में शामिल हों और एकजुटता की भावना का जश्न मनाएं! आइए, सरदार पटेल के अखंड भारत के सपने का सम्मान करें।”
