उतर बस्तर कांकेर|

छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रजत जयंती वर्ष 2025-26 का आयोजन किया जा रहा है। जिला प्रशासन के द्वारा जिले के बेरोजगारों को रोजगार एवं स्व-रोजगार से जोड़ने के लिए लाईवलीहुड कॉलेज कांकेर में जल वितरण संचालक, रिटेल सेल्स, सोलर पैनल तकनीशियन, असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन, सुरक्षा गार्ड कोर्स में निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदाय के लिए 10 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से काउंसिलिंग का आयोजन जाएगा। जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज कांकेर द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और रोजगार स्व-रोजगार की संभावनाओं से उन्हें सक्षम बनाने के लिए शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत स्व-रोजगार हेतु उपलब्ध ऋण सुविधा से अवगत कराया जाएगा। इच्छुक युवाओं  आवेदन प्राप्त करने एवं युवाओं को कौशल प्रशिक्षण हेतु प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम काउंसिलिंग, रोजगार मेला, प्रमाण पत्र वितरण, ऋण मेला, उद्योगों के विशेषज्ञों का व्याख्यान, लोन के संबंध मे कार्यशाला और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।  अधिक से अधिक युवा इसमें शामिल होकर कार्यक्रम का लाभ उठा सकते हैं।

By Pooja Patel

प्रोड्यूसर एंड सब एडिटर डेली हिन्दी मिलाप हैदराबाद, दैनिक भास्कर, नई दुनिया, भास्कर भूमि, राजस्थान पत्रिका में 14 वर्ष का कार्यानुभव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *