भिलाई। दुर्ग में नाबालिग लड़की को बंधक बनाकर उससे जबरदस्ती देह व्यापार कराने वाली दो महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नाबालिग मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिला निवासी है।
मोहन नगर पुलिस ने बताया कि नाबालिक लड़की किसी तरह आरोपी महिलाओं के चंगुल से निकलकर थाना पहुंची और मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। नाबालिग लड़की ने बताया कि वह जिला अनुपपुर मध्यप्रदेश की रहने वाली है। वह नवरात्रि में मैंहर घुमने जाने के नाम पर घर से निकली थी। मेला खत्म होने के बाद कटनी स्टेशन पर यात्री प्रतिक्षालय में प्रीति नाम के महिला से जान पहचान होने पर अपने साथ काम कराने एवं काम दिलाने के नाम पर दुर्ग लेकर आ गई। आरोपी महिला द्वारा पीड़िता का आपत्तिजनक फोटो खिचकर फोटो को लोगों के पास भेजती थी और पीड़िता को घर पर बंधक बनाकर अवैध संबंध स्थापित करने कहती थी। मना करने पर जबरजस्ती दबाव बनाती थी।
पीडिता ने बंद कमरे से खुद को छुडाकर थाना पहुंची और पूरी जानकारी दी। मोहन नगर में अपराध धारा 137(2), 98, 64(2), 115(2), 3 (5) बीएनएस, 4, 6 पाक्सो एक्ट, 3, 4, 5, 7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर विशेष टीम गठित कर पीड़िता के निशानदेही पर घेराबंदी कर संदेहियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया। संदेहियों द्वारा अपराध का घटित करना स्वीकार करने एवं पर्याप्त साक्ष्य होने पर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है।
- गिरफ्तार आरोपी महिलाएं
- 01. प्रीति बेसरा उम्र 22 साल निवासी दल्लीराजहरा, हाल निवास उरला थाना मोहन नगर।
- 02. सीमा सोनी उम्र 47 साल उरला थाना मोहन नगर।

