भिलाई। नशे का कारोबार करने वाले बदमाशों पर दुर्ग पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है। मंगलवार को भिलाई दुर्ग से छह और बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की चिट्टा बेचने वाले तस्करों पर यह लगातार कार्रवाई है।आरोपियों से 04 नग मोबाइल भी जब्त किया गया है।
पुलिस ने बताया कि चिट्ठा बचने के मामले में पूर्व में 24 आरोपियों को पहले ही पकड़ा जा चुका है। मामले का तार पंजाब राज्य से जुड़ने के बाद पुलिस एक्शन में आ गई है। थाना मोहन नगर में 20 ख, 27 क, 27 एनडीपीएस एक्ट एवं 111 (2) ख बीएनएस 2023 के तहत मामला दर्ज है। जांच में सामने आया कि आरोपी एक दूसरे के सम्पर्क में रहकर योजनाबद्ध तरीके से संगठित होकर नशे का कारोबार करते हैं।
ऑनलाइन की भी सुविधा
वाट्सअप कॉल के माध्यम से सम्पर्क कर आपस मे नशे की लेन देन की रकम सुविधानुसार नगद व ऑनलाईन के माध्यम से अदान प्रदान करते हैं। आरोपियों द्वारा एक चैनल बनाकर नशे का अवैध कारोबार का कार्य पंजाब से लेकर दुर्ग भिलाई तक करते हैं।
ये हैं गिरफ्तार आरोपी
- जयदीप साहू उम्र 29 वर्ष संतोषी चौक जामुल
- दीपक गुप्ता उम्र 35 साल न्यू खुर्सीपार।
- सागर जायसवाल उम्र 27 साल हाउसिंग बोर्ड थाना जामुल।
- अजय शर्मा उम्र 31 साल कुरूद थाना जामुल।
- आकाश चौधरी उम्र 26 सालकुरूद थाना जामुल।
- अंकित वर्मा उम्र 28 साल कुरूद थाना जामुल।

