नारायणपुर, प्रदेश में लगातार चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत पुलिस को मिली बड़ी सफलता।12 माओवादियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया।सभी माओवादियों पर 18 लाख रुपए का इनाम घोषित था। आत्मसमर्पित माओवादियों में 5 महिला भी शामिल है।इस दौरान बीएसएफ और आईटीबीपी के अधिकारी भी मौजूद रहे।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को शासन की पुनर्वास नीति के तहत प्रत्येक को 50-50 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया है। साथ ही उन्हें विश्वास दिलाया गया कि वे सरकारी पुनर्वास और कल्याणकारी योजनाओं का पूरा लाभ उठाकर अपना जीवन सामान्य रूप से जी सकेंगे।
