न्यूज डेस्क। डीजल में एथेनॉल मिलाए जाने से गाड़ियों के इंजन में खराबी की चर्चा इन दिनों जोरों पर है। इसे लेकर भारत सरकार पर कई विपक्षी पार्टियों द्वारा आरोप लगते रहे हैं। इस बीच परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम में ऐलान किया है कि अब डीजल में एथेनाॅल की जगह पर आइसोब्यूटेनाॅल मिलाया जाएगा।
परिवहन मंत्री ने कहा कि डीजल में एथेनॉल मिश्रण का प्रयोग सफल नहीं रहा, लेकिन आइसोब्यूटेनॉल बेहतर विकल्प है। डीजल में एथेनॉल मिलाने से तकनीकी और इंजन संबंधी समस्याएं आईं हैं। भारत दुनिया का बड़ा कूड ऑयल आयातक है। बायोफ्यूल मिश्रण से बचत होगी। यह ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में अहम कदम है।
उन्होंने इस दौरान कहा कि ई20 ईंधन के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान राजनीतिक और पेड कैंपेन है। उन्होंने इसे पेट्रोल लाॅबी करार दिया जो इतनी अमीर और मजबूत है कि इससे दुष्प्रचार फैलाया जा रहा है।

#Ethenolblending #Fuel #Petrol #ethenol #petroldieselprice

By Pooja Patel

प्रोड्यूसर एंड सब एडिटर डेली हिन्दी मिलाप हैदराबाद, दैनिक भास्कर, नई दुनिया, भास्कर भूमि, राजस्थान पत्रिका में 14 वर्ष का कार्यानुभव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *