Raipur| मुख्यमंत्रीविष्णु देव साय के आज खरसिया आगमन पर हेलीपेड में बहुत ही स्नेहपूर्ण नजारा देखने को मिला। जब उनसे मिलने आए ढाई वर्षीय मासूम ईवान गर्ग को देखते ही उन्होंने स्नेह से अपनी गोद में उठा लिया और खूब दुलार किया।
मास्टर ईवान वर्तमान में नर्सरी कक्षा के छात्र हैं, जो सायकल दूकान संचालक अपने पिता के साथ मुख्यमंत्री साय को देखने के लिए अत्यंत उत्साह के साथ पहुंचे थे।
