मुंबई। मुंबई के आजाद मैदान से मराठा आंदोलन के लिए जुटी भीड़ को अब हटाया जा रहा है। मुंबई हाइकोर्ट के आदेश के बाद पुलिस आंदोलनकारियों को वहां से हटा रही है। पुलिस का भीड़ को हटाने के दौरान आंदोलनकारियों ने जमकर विरोध किया। बाम्बे हाइकोर्ट ने आमरण अनशन पर बैठे नेता मनोज जरांगे को फटकार लगाई है। चीफ जस्टिस चंद्रेशखर और आरती साठे की बैंच ने इस सुनवाई के दौरान कहा कि अगर 3 बजे तक मैदान खाली नहीं हुआ तो आंदोलन कारियों को कठोर जुर्माना भरना पड़ेगा और उन पर अदालत की अवमानना का केस लगाया जाएगा।
जस्टिस चंद्रशेखर ने कहा कि आप किसी हाइकोर्ट के जज को पैदल चलकर अदालत पहुंचने के लिए मजबूर नहीं कर सकते सिर्फ इसलिए की आपके आंदोलनकारी उस वक्त सड़क पर नाच रहे थे।
आजाद मैदान में जुटी भीड़ में 5 हजार से ज्यादा आंदोलनकारियों के इक्ट्ठा होने को लेकर आज मुंबई हाईकोर्ट में सुनवाई की गई थी। इस सुनवाई के बाद मुंबई पुलिस ने यह कदम उठाया है। गौरतलब हो कि नेता मनोज ओबीसी समुदाय को नौकरियों और शिक्षा में 10 प्रतिशत आरक्षण को लेकर अनशन आंदोलन पर हैं।

#MarathaReservation #ManojJarangePatil #DevendraFadnavis #MaharashtraPolitics #OBCReservation #ReservationDebate #MarathaAndolan

By Pooja Patel

प्रोड्यूसर एंड सब एडिटर डेली हिन्दी मिलाप हैदराबाद, दैनिक भास्कर, नई दुनिया, भास्कर भूमि, राजस्थान पत्रिका में 14 वर्ष का कार्यानुभव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *