न्यूज डेस्क। चांदी की खरीदारी करने जा रहे हैं तो यह खबर आप के लिए है, क्योंकि अब भारत सरकार ने चांदी की खरीदारी को एक नया नियम लागू किया है। इसके तहत 1 सितंबर 2025 से सरकार ने चांदी के गहनों पर हॉलमार्किंग सिस्टम लागू किया है।
अब आप चांदी की शुद्धता के लिए हाॅलमार्किंग वाली चांदी की खरीदारी कर सकते हैं। हालांकि यह नियम पूर्णतया लागू नहीं हुआ है। यह आपकी स्वेच्छा पर होगा कि आप किस तरह की चांदी की खरीदारी करना चाहते हैं।
सरकार ने साल 2021 में सोने की ज्वैलरी पर हॉलमार्किंग अनिवार्य की थी। अब उसी पैटर्न पर चांदी की ज्वैलरी पर यह नियम लागू किया गया है।
विशेषज्ञों के अनुसार, हाॅलमार्क चांदी से नकली गहनों की समस्या कम होगी और उपभोक्ता को सही उत्पाद मिलेगा। यह सुनिश्चित कर पाएंगे कि चांदी असली है। काला बाजार और मिलावट पर लगाम लगेगी।
अगर कोई ज्वैलर बिना हॉलमार्क के चांदी बेचता है, तो उस पर आर्थिक जुर्माना लगाया जाएगा और कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है।
चांदी की शुद्धता के लिए 6 नए स्टैंडर्ड हैं- 800, 835, 900, 925, 970 और 990। हॉलमार्क्ड ज्वैलरी पर एक 6 अंकों का HUID (Hallmark Unique Identification Number) होगा। यह यूनिक कोड जानकारी देगा कि ज्वैलरी कितनी शुद्ध है।

