रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तर को लेकर राज्य सरकार पर सवाल उठाया है। उन्होंने राज्य सरकार पर बस्तर में हुई अतिवृष्टि और बाढ़ से हुए नुकसान पर अनदेखी करने का आरोप लगाया है। आज प्रेस के समक्ष अपनी बात रखते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि बस्तर में अतिवृष्टि से भारी नुकसान हुआ है। 8 लोगों की मौत हो गई, सैकड़ों मकान ढह गए, पुल-पुलिया बह गए, फसलें बर्बाद हो गई, सड़कें तबाह हो गईं, लेकिन कोई भी मंत्री जाकर वहां का मुआयना नहीं कर रहा है, लोगों का दुःख नहीं बांट रहा है, ये बेहद दुर्भाग्यजनक बात है।
