भिलाई। दुर्ग पुलिस ने अलग अलग थाना क्षेत्र में सट्टा पट्टी लिखने वाले 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से सट्टा पट्टी एवं 27,230 रुपए जब्त किया गया है।

  • थाना नेवई: 28 अगस्त को पेट्रोलिंग के दौरान एक व्यक्ति मैत्री गार्डन चौक के पास थाना नेवई पुलिस को देखकर हड़बड़ाने लगा जिसे देखने पर किसी संदिग्ध गतिविधि में संलिप्त होने के अंदेशा पर पूछताछ करने पर अपना नाम भगवान नायक टंकी मरोदा नेवई का रहने वाला बताया तथा अवैध रूप से रूपए पैसे से हारजीत का दाव लगाकर सट्टा पट्टी लिखना बताया। जिसके कब्जे से 03 नग सट्टा पट्टी एवं 800 रुपए जब्त किया गया। आरोपी का कृत्य धारा 6 छ.ग. जुआ अधिनियम 2022 का पाए जाने से थाना नेवई में अपराध क्रमांक 263/2025 कायम कर विवेचना में लिया गया है।
  • थाना सुपेला: 28 अगस्त को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति मछली मार्केट सुपेला में अवैध रूप से रूपए पैसे से हारजीत का दाव लगाकर सट्टा पट्टी लिख रहा है। प्राप्त सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया। मौके पर संदेही को पकड़ कर पूछताछ किया गया, जो अपना नाम विशाल साहनी चिंगरी पारा सुपेला का रहने वाला बताया जिसके कब्जे से 01 नग सट्टा पट्टी एवं 2,220 रुपए व 1 नग मोबाइल जब्त किया गया।
  • थाना सुपेला: 28 अगस्त को मुखबिर से ही सूचना मिली कि एक व्यक्ति मछली मार्केट सुपेला में अवैध रूप से रूपए पैसे से हारजीत का दाव लगाकर सट्टा पट्टी लिख रहा है। प्राप्त सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया। मौके पर संदेही को पकड़ कर पूछताछ किया गया, जो अपना नाम निजामुद्दीन अंसारी इंदिरा नगर सुपेला का रहने वाला बताया जिसके कब्जे से 01 नग सट्टा पट्टी एवं 10,170 रुपए व 1 नग मोबाइल जब्त किया गया।
  • थाना मोहन नगर थाना : पुलिस को मुखबिर से पता चला कि एक व्यक्ति सिकोला बस्ती तालाब के पास सट्टा पट्टी लिख रहा है। मौके पर संदेही को पकड़ कर पूछताछ किया गया, जो अपना नाम योगेश मरकाम सिकोला बस्ती का रहने वाला बताया जिसके कब्जे से 02 नग सट्टा पट्टी, 01 नीला डॉट पेन, 01 नग मोबाइल एवं 4,400 रुपए जब्त किया गया।
  • थाना मोहन नगर थाना: पुलिस को 29 अगस्त को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति बीडी कॉलोनी बुद्ध विहार के पास सट्टा पट्टी लिख रहा है। मौके पर संदेही को पकड़ कर पूछताछ किया गया, जो अपना नाम तुलेश बघेल उर्फ मोटू बजरंग पारा उरला का रहने वाला बताया जिसके कब्जे से 01 नग सट्टा पट्टी, 01 नीला डॉट पेन, 01 नग मोबाइल एवं 10,100 रुपए जब्त किया गया।
  • थाना भिलाई नगर: रुआबाँधा तालाब के पास (1) जितेंद्र यादव (2) अमित साव (3) ललित यादव सभी निवासी रुआबाँधा बस्तीव्दारा अवैध रूप से रूपए पैसे से हारजीत का दाव लगाकर सट्टा पट्टी लिख रहा था। पुलिस व्दारा रेड कार्यवाही किया गया। तीनों आरोपियों के कब्जे से 02 नग सट्टा पट्टी लिखे रसीद बुक एवं 540 रुपए जब्त किया गया।
  • ये हैं आरोपी : भगवान नायक पता टंकी मरोड़ा भिलाई थाना नेवई* विशाला सहनी पता चिंगरी पारा सुपेला* निजामुद्दीन अंसारी पता इंदिरा नगर सुपेला * योगेश मरकाम पता सिकोला बस्ती दुर्ग * तुलेश बघेल पता बजरंग पारा उरला* जितेंद्र यादव पता रुआबाँधा बस्ती भिलाई* अमित साव पता रुआबाँधा बस्ती भिलाई* ललित यादव पता रुआबाँधा बस्ती भिलाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *