New Delhi| संविधान संसोधन विधेयक को लेकर इन दिनों पक्ष और विपक्ष में बयानबाजी का दौर जोरों पर है। अमित शाह के इंटरव्यू के बाद कई विपक्षी नेता विधेयक को लेकर बयान दे रहे हैं। ऐसे में अब कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का बयान भी सुर्खियों में है।
उन्होंने एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में बिल पर कहा है, ‘ये आज जो ला रहे हैं वह कानून ऐसा है कि न खाता न बही जो भाजपा कहे वह सही। ED, CBI इनकी पालतू एजेंसियां हैं उसके जरिए ये विपक्ष के नेताओं को गिरफ्तार कराएंगे। 30 दिन तक जमानत नहीं होने देंगे, 31वें दिन उन्हें इस्तीफा देना होगा और ये कहते हैं कि प्रधानमंत्री पर भी लागू होता है, आप 11 साल में एक मंत्री बता दें जिसके खिलाफ ED, CBI ने कोई एक्शन लिया हो। आप तो वॉशिंग मशीन वाले लोग हैं।’
