Take tV9


जयपुर। आचार्य इंद्रेश जिनके भजनों और प्रवचनों के सभी दीवाने हैं। अब उनका एक नया रूप भी देखने को मिल रहा है। लोग उनके इस अंदाज की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया में उनके अनोखे अंदाज की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है।
राजस्थान के जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम स्थित अकादमी क्रिकेट खेलते हुए उनका यह अंदाज देखा गया है। यहां देश का पहला संतों का क्रिकेट मैच आयोजित हुआ। आरसीए और आचार्य इंद्रेश की टीमों के बीच खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में आचार्य इंद्रेश की टीम ने 35 रनों से जीत हासिल की। आचार्य इंद्रेश ने शानदार बल्लेबाजी ने सभी का दिल जीत लिया।
आरसीए एकादश-आचार्य इंद्रेश एकादश के बीच आयोजित मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए आचार्य एकादश ने 110 रन बनाए. आरसीए एकादश 75 रन ही बना पाई और आचार्य इंद्रेश टीम 35 रनों से जीत गई।

By Pooja Patel

प्रोड्यूसर एंड सब एडिटर डेली हिन्दी मिलाप हैदराबाद, दैनिक भास्कर, नई दुनिया, भास्कर भूमि, राजस्थान पत्रिका में 14 वर्ष का कार्यानुभव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *