दुर्ग। शहर में नशा का कारोबार फल फूल रहा है। ऐसे में स्कूली बच्चों को नशा के दुष्प्रभाव से अवगत कराकर उन्हें नशाखोरी से दूर रहने जागरूक किया जा रहा है। शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित झाड़ूराम देवांगन शासकीय विद्यालय में स्कूली बच्चों ने एक साथ नशापान से दूर रहने की शपथ ली।
औषधि निरीक्षक विष्णु साहू ने बताया कि नियंत्रक खाद्य एवं औषधि विभाग के निर्देशानुसार नशामुक्त भारत अभियान के तहत स्कूली बच्चों को जागरूक करने नशा पान से दूर रहने की शपथ दिलाई जा रही है। वहीं स्कूली बच्चों को अपने घर आस पड़ोस के लोगों को भी जागरूक करने प्रेरित किया जा रहा है।

