रायपुर। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ द्वारा नशीली दवाओं के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। सोमवार को छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में कार्रवाई की गई। सप्ताहभर में करीब 163 दुकानों में विभागीय अधिकारी जांच कर चुके हैं। इस दौरान प्रतिबंधित दवाओं की जब्ती बनाकर सैंपल लिए गए।
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निर्देश पर खाद्य एवं औषधि विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।
इसी कड़ी में पटना पुलिस जिला कोरिया एवं खाद्य एवं औषधि प्रशासन जिला कोरिया की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर मांजा मोड़ कुडेली के पास घेराबंदी कर एक आरोपी के कब्जे से 15 स्ट्रिप कुल 120 नग स्पासमों प्रोक्सीवोन पल्स कैप्सूल बरामद किया गया। आरोपी पर एन डी पी एस एक्ट 1985 की धारा 22 के तहत अपराधिक प्रकरण दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
- यहां की गई जांच:
- श्री राम मेडिकल स्टोर्स कांकेर
- यदु मेडिकल स्टोर्स नरहरपुर
- साहू मेडिकल स्टोर्स चारामा
- जैस्मिन मेडिकल पलारी
- चंद्राकर मेडिकल सोते खैरागढ़
- सद्गुरु मेडिकल स्टोर्स खैरागढ़
- नहीं मिले CCTV कैमरा
उक्त निरीक्षण किए गए फर्मों में से कुल 19 फर्मों में CCTV कैमरा इंस्टॉल नहीं पाया गया। जिन्हे 7 दिवस के भीतर कैमरा इंस्टॉल करवाने हेतु निर्देशित किया गया।
राज्य में औषधियों की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने हेतु विभाग के औषधि निरीक्षको के द्वारा जाँच हेतु नियमित नमूना संग्रहण किया जा रहा है। इसी कड़ी में पिछले एक हफ्ते में कुल 35 औषधियों का विधिक नमूना संकलन किया गया एवं जाँच हेतु राज्य औषधि परीक्षण प्रयोगशाला रायपुर भेजा गया। राज्य औषधि परीक्षण प्रयोगशाला रायपुर के द्वारा कुल 19 औषधि नमूनों का जाँच किया गया। उक्त समस्त औषधि को राज्य औषधि परीक्षण प्रयोगशाला कालीबाड़ी रायपुर के द्वारा मानक स्तर का घोषित किया गया है - तीन ब्लड सेंटर्स की भी जांच
इसी तरह विभाग द्वारा कुल 03 ब्लड सेंटर्स और 01 निर्माण इकाई का निरीक्षण किया गया। सृष्टि ब्लड सेण्टर रायपुर एवं बिलासा ब्लड सेण्टर कोरबा का मुंबई से आये सीडीएससीओ के अधिकारियो के साथ नवीनीकरण हेतु निरीक्षण किया गया तथा सराईपाली में नवीन लाइसेंस जारी करने हेतु शुभा ब्लड सेण्टर का निरीक्षण किया गया। इसी कड़ी में चाम्पा स्थित ऑक्सीजन निर्माता फर्म साकेत ऑक्सीजन का निरिक्षण किया गया एवं आगामी कार्यवाही हेतु रिपोर्ट मुख्यालय प्रेषित किया गया।
