छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री हुई “द साबरमती रिपोर्ट”, झूठे नरेटिव फैलाकर सत्य को दबाने का किया गया था प्रयास – सीएम साय
रायपुर (डेस्क न्यूज)। छत्तीसगढ़ की सरकार ने ‘साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इसकी घोषणा की। मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम साय ने कहा कि उस समय जब कश्मीर पर फिल्म आई थी तो उसे भी फ्री किया गया था। इसे भी छत्तीसगढ़ फ्री किया जा रहा है। यह फ़िल्म गुजरात के गोधरा में साल 2002 में हुए अग्निकांड और उसके बाद गुजरात दंगों पर आधारित है। फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।
सीएम साय ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘हमारी सरकार ने “द साबरमती रिपोर्ट” फिल्म को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है। यह फिल्म इतिहास के उस भयावह सत्य को उजागर करने का अत्यंत सराहनीय और प्रभावशाली प्रयास है जिसे निहित स्वार्थ के लिए छुपाने का प्रयास किया गया था। यह फिल्म तात्कालिक सिस्टम की उस सच्चाई को उजागर करती है, जो झूठे नरेटिव फैलाकर सत्य को दबाने का निंदित प्रयास करते थे। फिल्म दर्दनाक घटना को संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करती है। यह फिल्म इसलिए भी देखी जानी चाहिए क्योंकि अतीत का अध्ययन ही हमें वर्तमान और भविष्य के बारे में बेहतर मार्गदर्शन दे सकता है।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रविवार को “द साबरमती रिपोर्ट” फिल्म की तारीफ की थी। पीएम ने कहा था कि एक फर्जी कहानी सीमित समय तक ही चल सकती है।”