मुंबई। लेदर फुटवियर ब्रांड, रेड चीफ ने स्पोर्ट्स शूज लॉन्च किया है। कंपनी ने फैशन और लाइफस्टाइल रेंज में अपने प्रवेश की घोषणा की है। रेड चीफ अब स्टाइलिश और आरामदायक स्पोर्ट्स शूज की बढ़ती मांग को पूरा कर रहा है। लेयान ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,मनोज ज्ञानचंदानी ने कहा, “हमने पाया कि मार्केट में उपलब्ध स्पोर्ट्स शूज रेंज में स्टाइल, आराम और परफॉर्मेंस सब एक साथ और एक ही रूप में उपलब्ध नहीं है। इस कमी को दूर करने के लिए, हम इन सभी के शानदार संयोजन वाली एक रेंज पेश कर रहे हैं। हमारे स्पोर्ट्स शूज की रेंज में रनिंग, वॉकिंग, हाइकर, ट्रेनिंग शूज और लाइफस्टाइल स्नीकर्स शामिल हैं। शुरुआत में हमारा ध्यान पुरुषों पर है और कुछ समय बाद हम महिलाओं के लिए भी लॉन्च करेंगे।
रेड चीफ इस स्पोर्ट्स शूज कैटेगरी में दिए जाने वाले डिजाइन में विशिष्टता प्रदान करने का वादा करता है और यह उन साधारण जूतों की तरह नहीं होंगे जो हर दूसरे ब्रांड द्वारा पेश किए जाते हैं। हमें विश्वास है कि यह नई कैटेगरी युवाओं और जीवन के हर क्षेत्र के लोगों को आकर्षित करेगी, हमारे मौजूदा प्रोडक्ट्स को बढ़ाएगी और एक अग्रणी फुटवियर ब्रांड के रूप में रेड चीफ की स्थिति को मजबूत करेगी।’
रेड चीफ की भारतीय बाजार में मजबूत उपस्थिति है, जो 3,000 से ज्यादा एम.बी.ओ., अमेजन, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा, अजिओ, और टाटा क्लिक जैसे प्रमुख ऑनलाइन बाजारों, और 180 से ज्यादा ब्रांड एक्सक्लूसिव स्टोर्स के माध्यम से ग्राहकों तक पहुँचता है।

By Pooja Patel

प्रोड्यूसर एंड सब एडिटर डेली हिन्दी मिलाप हैदराबाद, दैनिक भास्कर, नई दुनिया, भास्कर भूमि, राजस्थान पत्रिका में 14 वर्ष का कार्यानुभव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *