उत्तरकाशी। उत्तरकाशी में खीर गंगा नदी की तबाही ने सबको दुखी और व्यथित कर रखा है। इससे भारतीय सेना के जवान भी अछूते नहीं है। जिनका इस तबाही में पूरा बेस कैंप भी तबाह हो गया है। सेना के कई जवान लापता हैं फिर भी बचाव कार्य में लगे सैनिकों ने हिम्मत नहीं हारी है।
अचानक जलस्तर बढ़ने से धराली बाजार और आसपास के गांव जलमग्न हो गए। इस प्राकृतिक आपदा में कई घर, होटल और होमस्टे तबाह हो गए। हादसे में सेना के 8-10 जवान लापता बताए जा रहे हैं। 14 राजरिफ यूनिट के जवान अपने साथियों को खोने के बाद भी बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। इस दुख के बावजूद जवानों ने अपने शौर्य दिखाते हुए हादसे से 20 लोगों को रेस्क्यू किया है।
भारतीय सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आईटीबीपी की टीमें बचाव कार्य में लगी हैं। सेना के 80 जवान मलबे में फंसे लोगों को निकालने में लगे हैं। भारतीय वायुसेना भी रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए तैयार है।
#Uttarakhand #Uttarkashi #UttarkashiCloudburst
