Raipur| संस्कृति विभाग, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य स्थापना दिवस 2025 के अवसर पर कला, साहित्य, संगीत, रंगमंच एवं अन्य सांस्कृतिक क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने वाली प्रतिभाओं हेतु ‘छत्तीसगढ़ राज्य सम्मान 2025’ हेतु नामांकन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इच्छुक अभ्यर्थी अपना नामांकन दिनांक 15 सितम्बर 2025 तक निम्न पते पर भेज सकते हैं: संचालक, संस्कृति विभाग द्वितीय तल, व्यावसायिक परिसर, सेक्टर-27,महानदी भवन, अटल नगर, नया रायपुर (छ.ग.) – 492002

#संस्कृति #Culture #राज्य_स्थापना_दिवस #छत्तीसगढ़ #नामांकन #आमंत्रण #संस्कृति_विभाग
