केशकाल-केशकाल क्षेत्र की बदहाल सडको लेकर कांग्रेसियों ने अनोखा प्रदर्शन किया.प्रदर्शन करते हुए कांग्रेसियों ने जल्द से जल्द मरम्मत करने की मांग की है और मांग पूरी नहीं होने पर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
इस विरोध प्रदर्शन में महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने सड़क पर कीचड़ से भरे हुए गड्ढों मे धान की रोपाई की वहीं युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर भरे हुए पानी में लेटकर विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि केशकाल क्षेत्र में लंबे समय से सड़को की स्थिति खराब है। लगातार शिकायतों और ज्ञापन सौपने के बावजूद मरम्मत कार्य नहीं किया जा रहा है।गड्ढों के कारण आवाजाही मे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तथा दुर्घटना का भय बना रहता है.

