भिलाई/बेमेतरा। बेमेतरा जिले के साजा अनुविभागीय अधिकारी टेकराम महेश्वरी को एंटी करप्शन की टीम ने आज बेमेतरा न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
बता दें कि आज लोगों के बीच चर्चा रही कि जो अधिकारी लोगों को जेल भेजता था आज वह खुद जेल पहुंच गया है, दिव्यांग युवक से डायवर्सन के नाम पर एक लाख रुपए की मांग की गई थी। लेकिन सौदा 20 हजार में तय हुआ 10 हजार वह पहले ही दे चुका था और 10 हजार उन्होंने 14 तारीख को रिश्वत के रूप में दी। जिस पर एंटी करप्शन की टीम ने दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार किया गया था, आज उसे न्यायालय में पेश किया गया। जहां से न्यायाधीश के द्वारा उन्हें जेल भेज दिया गया है। साथ ही रिश्वत लेने में सहयोग करने वाले उसके सुरक्षा कर्मी गौकरण सिंह को भी जेल भेज दिया गया है।