बिलासपुर – ट्रेन में सीट नहीं मिलने पर दो महिलाओं के बीच विवाद हो गई.देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनो महिलाये हाथापाई पर उतर आई जिसमें एक महिला ने दूसरे का सिर फोड़ दिया.महिला को बिलासपुर के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।
जानकारी के मुताबिक रायगढ़-बिलासपुर लोकल ट्रेन में सीट को लेकर दो महिला यात्री युवरानी ठाकुर और अनन्या गुरु के बीच विवाद की स्थिति बन गई और दोनो हाथापायी पर उतर आई. जीआरपी और आरपीएफ से मामले की शिकायत की गई।
बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के पहुचते ही GRP ने तुरंत एंबुलेंस बुलाकर युवरानी ठाकुर को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा. दोनो पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ जीआरपी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.
