business news| मार्केट में जल्द ही मारुति अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली है| मारुति सुजुकी 3 सितंबर को ई-विटारा लॉन्च कर सकती है| इलेक्ट्रिक एसयूवी पूरी तरह चार्ज होने पर 426 किमी (डब्ल्यूएलटीपी) तक की रेंज देती है, जबकि बैटरी पैक डीसी फास्ट चार्जर का इस्तेमाल करके केवल 45 मिनट में 10-80 प्रतिशत चार्ज हो सकती है| इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, वाई-आकार की एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स (डीआरएल) और फ्रंट फॉग लैंप्स से लैस है| इसमें एसी वेंट, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम, सेमी-लेदरेट सीटें, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और वायरलेस फोन चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ, 10-तरफा एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें शामिल हैं|
इस गाड़ी में सात एयरबैग, 360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा और एडीएएस है| Maruti Suzuki e-Vitara यूके मार्केट मॉडल में 49 kWh और 61 kWh बैटरी कैपेसिटी वाले बैटरी ऑप्शन दिए गए हैं| छोटा 49 kWh पैक 344 किमी तक की WLTP रेंज देता है और ये 142 bhp और 193 Nm टॉर्क जनरेट करता है| FWD वर्जन 426 किमी तक की रेंज देता है, जो एक इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है और वो 171 bhp और 193 Nm जनरेट करता है| AWD वर्जन 181 bhp और 307 Nm टॉर्क जनरेट करता है, जिसकी रेंज 395 किमी तक है|
