नई दिल्ली। Operation सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान के कई ड्रोन मार गिराए थे, इनमें से आधे से ज्यादा तो सही सलामत हालत में भारत को मिले थे। ये कहना है भारत के सीडीएस अनिल चैहान का। सीडीएस ने आज मानेकशा सेंटर के यूएवी और सीयूएएस के विदेशी कंपोनेंट के स्वदेशीकरण पर आयोजित प्रदर्शनी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वदेशी रूप से विकसित काउंटर यूएएस सिस्टम क्यों जरूरी है यह Operation सिंदूर ने हमंे सिखाया है। हमें अपनी सुरक्षा के लिए निवेश और निर्माण करना होगा।
उन्होंने बताया कि पाकिस्तान से Operation सिंदूर के दौरान भारत पर जो ड्रोन भेजे गए थे उनमें से आधे से ज्यादा बिना हथियार रहित ड्रोन थे। जो भारतीय सैन्य ठिकानों और भारत के नागरिकों को नुकसान नहीं पहुंचा सके
उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान, 10 मई को, पाकिस्तान ने बिना हथियार वाले ड्रोन और लॉइटरिंग म्युनिशन का इस्तेमाल किया था। इनमें से किसी ने भी भारतीय सैन्य या नागरिक बुनियादी ढांचे को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। इनमें से ज्यादातर को काइनेटिक और नाॅन काइनेटिक तरीकों के संयोजन से निष्क्रिय कर दिया गया। इनमें से कुछ तो लगभग सही हालत में बरामद भी किए गए।
