भिलाई। डी.ए.वी पब्लिक स्कूल हुडको, भिलाई में इको क्लब की ओर से पर्यावरण संरक्षण पर एक प्रदर्शनी रखी गई। जो हर रोज पृथ्वी दिवस की संकल्पनाओं को चरितार्थ करती है। इको क्लब का गठन विद्यालयों में पर्यावरण जागरूकता और संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए गया है। इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाना और उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने के
लिए प्रेरित करना है।
प्रकृति संरक्षण प्रदर्शनी का उद्देश्य पेड़ लगाना, स्वच्छता अभियान, प्राकृतिक संरक्षण, बागवानी के प्रति बच्चों को जोड़ा जाना रहा साथ ही यह छात्रों को एक-दूसरे के साथ सहयोग करने और अधिक से अधिक सीखने का मौका प्रदान करता है। प्रदर्शनी में कक्षा एल.के.जी से 10 तक के विद्यार्थियों ने विभिन्न आकर्षक और ज्ञानवर्धक मॉडल, चार्ट्स, पोस्टर्स और ईको-फ्रेंडली प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत किए। जल संरक्षण, वनों की रक्षा, कचरा प्रबंधन, जैविक खेती, पुनर्चक्रण, वायु प्रदूषण, ओजोन की परत पर दबाव और प्लास्टिक मुक्त भारत जैसे विषयों पर आधारित जीवंत मॉडल, झाकियां व प्रदर्शनी सभी की विशेष रुचि का केंद्र रहीं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रशांत कुमार ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण प्रदर्शनी भविष्य की पीढ़ी के बीच पर्यावरणीय जागरुकता बढ़ाने के लिए अहम् भूमिका निभाएगी। प्राकृतिक संसाधनों के दोहन और मानव जीवनशैली के लिए इनके गलत उपयोग से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है। तो वहीं असमय मौसम का बदलाव न केवल कृषकजन को हतोत्साहित कर जनधन की हानि
पहुँचाता है, बल्कि राष्ट्र की क्षमता को भी प्रभावित करती हैं। ऐसे में पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने, प्रकृति और पर्यावरण का महत्व समझाने के उद्देश्य से विद्यालय की ओर से ऐसे प्रकृति प्रदर्शनी का आयोजन कर रहे ताकि बच्चों में जैव विविधता के बारे में जानकारी हो सके। साथ ही छात्रों के बीच प्रकृति प्रदर्शनी, प्रश्नोत्तरी और पोस्टर प्रतियोगिताओं आदि गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा ताकि बच्चों में पौधों वन, वन्यजीव, जैव विविधता और प्रकृति से संबंधित मुद्दों के प्रति उत्साह पैदा हो सके। इस तरह की प्रकृति संरक्षण आधारित प्रदर्शनी से सभी बच्चों को इकोलॉजी और पर्यावरण संरक्षण के लिए सक्रिय भागीदारी और सहयोग का मौका मिलेगा। इससे ज्ञान बढ़ेगा और अपने विद्यालय और समुदाय के लिए एक स्वच्छ, शुद्ध और बेहतर पर्यावरण निर्मित करने में
बच्चे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

उन्होंने वर्तमान समय में बढ़ते हुए तापमान और उससे उत्पन्न होने वाली भविष्य की स्थितियों के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए सभी से अपील की है कि ऐसी विकट स्थिति और भविष्य की गंभीरता को देखते हुए हम सबको एक साथ आना होगा और पर्यावरण का संरक्षण करना होगा । अंत में उन्होंने छात्र छात्रों को वृक्षारोपण द्वारा अपने आस-पास के पर्यावरण को हरा भरा और स्वच्छ रखने के लिए प्रोत्साहित किया।

