Tec news| भारत में एलन मस्क की कंपनी टेस्ला की हो गई है। मुंबई के बॉम्बे-कुर्ला कांप्लेक्स में टेस्ला का पहला शोरूम खुल गया है, जहां टेस्ला ने अपने वाई मॉडल इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया। आप 22 हजार रुपए देकर टेस्ला की बुकिंग करा सकते हैं।

वाई टेस्ला की मीडियम रेंज की लग्जरी एसयूवी इलेक्ट्रिक कार है। कंपनी का मानना है कि उनका यह माॅडल अन्य इलेक्ट्रिक कारों के मुकाबले सबसे बेहतर है। उनकी कार में ऑटोपायलट मोड भी है। ड्राइवर की मदद के लिए एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम है। टेस्ला वाई मॉडल की ऑन रोड प्राइस 61 लाख 7 हजार 190 रुपये है।

टेस्ला मॉडल वाई अल्ट्रा रेड, डीप ब्लू मैटेलिक, क्विक सिल्वर, पर्ल व्हाइट और डायमंड ब्लैक, स्टील्थ ग्रे कलर में उपलब्ध होगी। यह कार फाइव सीटर है।

By Pooja Patel

प्रोड्यूसर एंड सब एडिटर डेली हिन्दी मिलाप हैदराबाद, दैनिक भास्कर, नई दुनिया, भास्कर भूमि, राजस्थान पत्रिका में 14 वर्ष का कार्यानुभव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *