न्यूज डेस्क। महाराष्ट्र विधानसभा परिसर में आज तब हडकंप मच गया जब बीजेपी विधायक दूध मिलावटखोरों के कारनामों का लाइव डेमो दिखाया। बीजेपी विधायक गोपीचंद पडलकर ने दूध में मिलावट का लाइव डेमो मीडिया के सामने दिखाया। उन्होंने बताया कि कैसे सिर्फ 1 लीटर असली दूध में चूना, यूरिया और तेल मिलाकर 10 लीटर तक नकली दूध बनाकर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
विधायक ने कहा, ‘हमारी जनता को हर रोज पोषण के नाम पर जहर पिलाया जा रहा है। यह बच्चों, बुजुर्गों और आम नागरिकों के स्वास्थ्य से खुला खिलवाड़ है।’
इस डेमो के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि गोपीचंद पडलकर ने बहुत गंभीर मुद्दा उठाया है। अगर दूध के जरिए जनता को जहर पिलाया जा रहा है तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएग। मैं खुद फूड एंड ड्रग्स विभाग, स्वास्थ्य विभाग और संबंधित एजेंसियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक करूंगा। सख्त कानून लाया जाएग और जांच एवं कार्रवाई में तेजी लाई जाए।
इस प्रदर्शन के दौरान मौजूद विधायक सदाभाऊ खोत ने कहा कि महाराष्ट्र में भैंस का दूध 80 से 90 लाख लीटर और गाय का दूध 1 करोड़ 25 लाख लीटर तक होता है। इसमें से 70 लाख लीटर दूध पैकिंग किया जाता है और शेष दूध अन्य में इस्तेमाल होता है। वर्तमान में बड़े पैमाने पर मिलावटी दूध बेहद सस्ते दामों में विक्रेताओं तक पहुंच रहा है। इस पर उन्हें तगड़ी कमाई होती है। एक तरफ किसानों को लूटना, दूसरी तरफ ग्राहकों को भी ठगना और हमारे स्वास्थ्य से खिलवाड़ करना, यही दूध माफिया कर रहे है। ऐसे लोगों को उम्रकैद तक की सख्त सजा मिलनी चाहिए। तभी दूध उत्पादक किसान, आम नागरिक और छोटे बच्चों का स्वास्थ्य सुरक्षित रहेगा। 100 प्रतिशत मिलावटी दूध के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाना चाहिए।
