एक्स पोस्ट। सांभवी पीठ के पीठाधिपति स्वामी आनंद स्वरूप ने एक्स पर मराठी भाषा विवाद को लेकर एक वीडियो पोस्ट किया है। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहे हैं, ‘महाराष्ट्र में जो राका और शाका जो भाई है इनकी जो छोटी-छोटी गैंग हैं, उनकी हिम्मत क्या है कि मुस्लमानों को यह कह सकें। कुछ लोग ये मजदूर जो अजीविका चला रहे हैं उनको अकेले देखकर ऐसी कायराना हरकतें करते हैं। उद्धव ठाकरे, राज ठाकरे और यह रावत है उनकी गैंग को मैं चैलेंज करता हूं कि मैं महाराष्ट्र आ रहा हूं तुम्हारी हिम्मत होगी तो हाथ लगाकर देखना यह हाथ अलग कर दिया जाएगा। मेरे लोगों पर हाथ लगाते हो। भाषा के आधार पर देश का बंटवारा करना चाहते हो। कन्नड़, मलयालम, हिन्दी, भोजपुरी, मराठी जितनी भी भाषाएं देश में बोली जाती है सभी महत्वपूर्ण हैं और सब मिलकर भारत बना है। आप किसी पर यह थोप नहीं सकते।
