भिलाई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महादेव बैटिंग एप (बुक) मामले में नया खुलासा किया है। ईडी ने एप के मालिक सौरभ चंद्राकर और बॉलीवुड के बीच संबंधों का खुलासा किया है। ईडी ने कहा है कि सट्टे से हुई कमाई का बड़ा हिस्सा फिल्म प्रोडेक्शन में लगाया गया। यह पैसा मुंबई स्थित कुरैशी प्रोडेक्शन कंपनी के जरिए निवेश किया गया है। जांच में यह खुलासा हुआ था कि फर्म के डायरेक्टर वसीम कुरैशी दुबई स्थित इवेंट मैनेजमेंट फर्म मुस्कान एंटरटेनमेंट भी संचालित करता है।
इसी फर्म ने फरवरी 2023 में यूएई में हुई सौरभ चंद्राकर की शादी में बॉलीवुड कलाकारों की स्टार नाइट शो की व्यवस्था की थी। अदालत में दायर अभियोजन शिकायत (पीसी) के अनुसार, वसीम कुरैशी और सौरभ चंद्राकर के भाई गीतेश चंद्राकर ने कई फिल्मे बनाने का खुलासा किया। इस आधार पर ईडी, वसीम कुरैशी उनकी फिल्मों में काम करने वाले बॉलीवुड कलाकारों से पूछताछ कर सकती है।