भिलाई। चाकू की नोक पर ट्रक चालक से मोबाईल व नकदी रकम लूटपाट करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लूटपाट की यह घटना 2 अक्टूबर की रात 10 बजे के आसपास खुर्सीपार की है।

पुलिस ने बताया कि प्रार्थी चंद्र सिंह निवासी भिलाई-03 ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 02 अक्टूबर की रात्रि 10 बजे खुर्सीपार में उनके साथ लूट की घटना घटी। प्रार्थी के अनुसार पुलिस ने बताया कि वह खुर्सीपार से मां दुर्गा की मूर्तिछोडकर वापस अपने घर भिलाई 03 जा रहा था। सम्राट अशोक चौक के पास खुर्सीपार में अपनी ट्रक को धीरे किया तो अक्षय नामक लडका प्रार्थी के ट्रक के सामने आकर प्रार्थी को रोका तभी अक्षय का साथी जिसको प्रार्थी नहीं जानता जो प्रार्थी के ट्रक में चढ़कर प्रार्थी के गर्दन में छोटा चाकू लगा दिया तथा बोला कि जो पैसा और मोबाईल रखा है निकालकर दे नहीं तो चाकू मार दूंगा। प्रार्थी उसकी बात सुनकर डर गया और जेब में रखे 180 रूपये और रियलमी का मोबाईल कीमती लगभग 10,000 रूपये आरोपियों ने लूट लिया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पड्डा प्राईड अंग्रेजी शराब दुकान के पास दो व्यक्ति मोबाईल बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं। मुखबिर के बताये हुलिये के आधार पर दो व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया।

पूछताछ करने पर उक्त मोबाईल को डबरापारा सम्राट अशोक चौक से गत रात्रि ट्रक चालक से लूट करना बताया आरोपी के कब्जे से एक रियलमी कंपनी का मोबाईल कीमती 10,000 रूपये, लूट का नगद 180 रूपये तथा घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी दुर्गेश यादव, अक्षय कुमार पारसी उर्फ डोवा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *