रायपुर – प्रदेश में बाबाधाम जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरियां हैं। सावन के महीने में ट्रेनो पर अधिक भीड़ को देखते हुए रेलवे श्रद्धालुओ को विशेष ट्रेन की सुविधा प्रदान करने जा रहा है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) गोंदिया और मधुपुर के बीच “श्रावणी स्पेशल” नामक एक विशेष ट्रेन चला रहा है, जो विशेष रूप से सावन महीने के दौरान बाबा बैद्यनाथ धाम की यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों के लिए है। यह ट्रेन 8-8 ट्रिप के लिए चलेगी, जो हर शुक्रवार और सोमवार को गोंदिया से रवाना होगी। इस विशेष सेवा का उद्देश्य श्रद्धालुओं के लिए यात्रा को सुविधाजनक बनाना है।
गाडी संख्या 08855/08856 गोंदिया-मधुपुर-गोंदिया श्रावणी स्पेशल ट्रेन प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को चलेगी.यह रेलगाड़ी 11 जुलाई से 4 अगस्त तक गोंदिया से व 12 जुलाई से 5 अगस्त तक मधुपुर से संचालित की जाएगी।
