सूरजपुर- सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा.वायरल वीडियो में महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े दिखाई दे रही है, जिसमें वह अफसरों को फटकार लगा रही हैं
वीडियो में दिख रहा है कि मंत्री के निवास कार्यालय के दरवाजे पर अंग्रेजी में PUSH और PULL लिखा हैं, जिसे देखकर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े भड़क उठीं. उन्होंने अफसरों से कहा कि ‘यहां PUSH अंग्रेजी में क्यों लिखा गया है यह कोई इंग्लैंड का दफ्तर नहीं है अगर गांव की अम्मा आयेंगी तो वह इसको जानेगी क्या? हिंदी सरल और शुद्ध भाषा है हिंदी का उपयोग करो और इसे तुरंत सुधारो’.
