भिलाई। शासकीय अस्पताल सुपेला में मंगलवार को तीन बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। डॉक्टर और स्टाफ से मारपीट कर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी थी। अब दबंगई करने वाले तीनों आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि सुपेला अस्पताल के प्रभारी डाॅ. पियाम सिंह ने इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने बताया कि 24 सितंबर की सुबह करीबन 05ः30 से 06ः30 बजे के मध्य आन ड्यूटी उपस्थित चिकित्सक एवं कर्मचारियों के साथ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाते हुए गाली गलौज करते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुए शासकीय सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाया है। मारपीट करने से ड्यूटी मे तैनात शासकीय कर्मचारियों को चोटें आयी है। पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपी अभय चौबे, गौतम सिंह एवं सागर पटेल को पकड़ा गया। आरोपियों से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकर करते हुए अपने अन्य साथी गिनिश साहू एवं हरीश तारक उर्फ मुन्ना के साथ शासकीय अस्पताल सुपेला में घुसकर मारपीट कर शासकीय सम्पत्ति को नुकसान पहुचाना स्वीकारा। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेज दिया गया है। आरोपी गिनिश साहू एवं हरीश तारक उर्फ मुन्ना फरार है।