भिलाई। पीडब्ल्यूडी विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर 10 लाख रुपए ठगी करने का मामला सामने आया है। प्रार्थी को आरोपी ने बाकायदा नियुक्ति पत्र तक सौंप दिया था। नियुक्ति पत्र लेकर जब वह पदस्थापना के लिए पहुंचा तो फर्जीवाड़े की जानकारी हुई। इसके बाद पीड़ित युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी।
पुलिस ने बताया कि प्रार्थी अजय कुमार पटेल निवासी सेक्टर 04 से आरोपी रामकुमार कोरी ने पीडब्ल्यूडी विभाग में नौकरी लगाने का झांसा देकर 10 लख रुपए की ठगी की है। शिकायत के अनुसार प्रार्थी अजय के पिता चिन्तामणी पटेल जो कि भिलाई इस्पात सयंत्र में नौकरी करते है, जिसके साथ अनावेदक रामकुमार कोरी भी बतौर सहकर्मी कार्य करता था, आरोपी रामकुमार कोरी संयत्र की सेवा से सेवानिवृत्त हो गया। पूर्व परिचय के दौरान चिन्तामणी पटेल को आरोपी रामकुमार कोरी द्वारा बताया गया कि उसका लड़का सिद्धार्थ कोरी जो कि पीडब्लूडी विभाग में नौकरी करता है, उसकी वहॉ अच्छी पकड़ है तुम्हारे बेटे अजय पटेल को भी नौकरी लगवा देगा, जिसके लिए रूपये पैसा देना पड़ेगा। इसी क्रम में सिद्धार्थ कोरी के द्वारा अभिजीत विश्वकर्मा नामक व्यक्ति को विभाग का बड़ा अधिकारी बताकर प्रार्थी के घर मे जाकर मुलाकात कर विभाग से संबधित फार्म भरवाया गया और नौकरी लगाने के नाम पर 10,00,000 रूपये की मांग की गई। जिसके उपरांत प्रार्थी के पिता चिन्तामणी पटेल द्वारा अपने एसबीआई बैंक चेक के माध्यम से 5,00,000 नगद और अलग अलग 5,00,000 रूपये रामकुमार कोरी एवं सिद्धार्थ कोरी, अभिजीत विश्वकर्मा को दिया गया। सिद्धार्थ कोरी और अभिजीत विश्वकर्मा द्वारा पीडब्लूडी विभाग का प्रार्थी अजय कुमार पटेल के नाम का नियुक्ति पत्र एवं परिचय पत्र दिया गया। प्रार्थी के द्वारा नियुक्ती पत्र के संबध में जानकारी करने पर पता चला कि नियुक्ती पत्र फर्जी है। रामकुमार कोरी एवं सिद्धार्थ कोरी, अभिजीत विश्वकर्मा के द्वारा एक राय होकर प्रार्थी अजय कुमार पटेल को नौकरी लगाने के नाम पर छल एवं बेईमानी पूर्वक रकम लेकर धोखाधड़ी किया गया। इस मामले में पुलिस ने धारा 420, 468, 468, 471, 34 भादवि का घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।