रायपुर- प्रदेश में पुरी जाने वाले भक्तों के लिए खुशखबरी है। रथयात्रा पर्व पर ट्रेनो में होने वाले भीड को देखते हुए रेलवे भक्तों को विशेष सुविधा प्रदान करने जा रहा है।SECR ने गोंदिया से विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
यह विशेष ट्रेन 08893/08894 नंबर से कुल 10 फेरो में संचालित की जाएगी जो की यात्रियों को रथयात्रा दर्शन के लिए पुरी तक पहुचायेगी.
यह विशेष ट्रेन 26 जून, 28 जून, 30 जून, 2 जुलाई और 5 जुलाई
को गोंदिया से दोपहर 1:30 बजे कटक के लिए रवाना होगी.और यही ट्रेन 28 जून, 29 जून, 1 जुलाई, 3 जुलाई और 7 जुलाई को कटक से गोंदिया वापसी करेगी.
यात्रा के लिए टिकट बुकिंग आईआरसीटी की आधिकारिक वेबसाइट, मोबाइल ऐप या नजदिकी रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर से जा सकती है।
