कांकेर- एक ही परिवार के पांच लोगों ने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की। जहर खाने से 3 बच्चों की मौत हो गई, माता-पिता का इलाज जारी है. कांकेर के परतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम चन्दनपुर के पीव्ही-70 शांतिनगर का मामला है.
जानकारी के मुताबिक, एक ही परिवार में 3 बच्चों के साथ माता पिता ने जहर सेवन कर आत्महत्या की कोशिश की जिससे तीनों बच्चों की मौत हो गई,मरने वाले बच्चों में वर्षा बैरागी (11 वर्ष), दीप्ती बैरागी (7 वर्ष), देवराज बैरागी (5 वर्ष) शामिल है.ग्रामीणों ने दंपत्ति को पखांजूर सिविल अस्पताल पहुँचाया जहाँ उनका इलाज जारी है।पुलिस मौके पर पहुच कर मामले की जांच में जुट गई है।
