रायपुर -नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट में शहीद ASP आकाश राव गिरपुंजे घटना की जांच स्टेट इंवेस्टिगेशन एजेंसी करेगी.गृह विभाग ने आदेश जारी किया है. जांच टीम में SIA के एसपी समेत 6 पुलिसकर्मी शामिल रहेंगे. डीजीपी अरूण देव गौतम और SIA डायरेक्टर अंकित गर्ग ने जांच टीम को विशेष निर्देश दिए हैं. टीम सुकमा जिले के कोंटा पहुंचकर घटना की जांच करेगी.
ज्ञात हो कि 9 जून को सुकमा जिले के कोंटा में नक्सलियों द्वारा वाहन जलाने की घटना की जांच करने निकले थे. सर्च ऑपरेशन के दौरान IED विस्फोट के चपेट में आने से एएसपी आकाश राव शहीद हुए थे.
IED विस्फोट की चपेट में आने से ASP आकाश राव के साथ भानुप्रताप चंद्राकर अनुविभागीय पुलिस अधिकारी, कोंटा और निरीक्षक सोनल गवला थाना प्रभारी, कोंटा घायल हो गए थे.
