भिलाई। इलाज करने के नाम पर ठगी करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई है। आरोपियों ने झांसा देकर पीड़ित से 70 हजार रुपए ठगे थे।
बता दें कि पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के निर्देशन पर जिले में लम्बित मामलों को जल्द जल्द निपटाया जा रहा है। इसी कड़ी में वर्ष 2023 में दो व्यक्तियों द्वारा इलाज कने के नाम पर 70000 ठगी करने का भी मामला दर्ज था। इन दोनों आरोपियों की तलाश पुलिस को थी। ऐसे में बीते गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली कि वही दोनों आरोपी रेलवे स्टेशन पर ठगी करने का प्रयास में घुम रहे हैं। जिसको घेराबंदी कर पकडा गया। पूछताछ करने पर आरोपियों ने कबूला कि 14 दिसंबर 2023 को इलाज के नाम पर 70000 रूपये की ठगी की थी। आरोपियों ने अपना नाम शाकिर मोहम्मद पिता मोहम्मद जमील और शाहिद मोहम्मद पिता मोहम्मद जमील साकिन छाबडा वार्ड नं. 19 जोशी कालोनी थाना छाबडा जिला बारा राजस्थान का होना बताया। ठगी की रकम ठगी 30000 रुपए भी जब्त किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना छावनी के सउनि विनय रजक, प्रधान आरक्षक अमर नायक आरक्षक आकाश तिवारी की भूमिका सराहनीय रही।