पूर्वी चंम्पारण। आधा एकड़ नेट हाउस में किसान ने शिमला मिर्च से कमाएं लाखों रूपए। ये खबर है पूर्वी चम्पारण के एक किसान विजय कुमार यादव की। उनकी सफलता की कहानी सोशल मीडिया में शेयर करते हुए कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने उनकी प्रशंसा की। विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत कृषि मंत्री ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह किसान से बातचीत कर रहे हैं। इस दौरान किसान विजय बताते हैं कि केवल एक लाख रुपए की लागत से उन्होंने आधे एकड़ जमीन में सफलता पूर्वक शिमला मिर्च की फसल प्राप्त की है और फरवरी माह से लेकर अब तक 5 महीनों में वह 6 लाख रुपए इस फसल से कमा चुके हैं।
कृषि मंत्री ने उनकी प्रशंसा करते हुए देश के अन्य किसानों को भी कम लागत और छोटी भूमि में अधिक उत्पादन करने की प्रेरणा लेने की बात कही।

https://www.linkedin.com/embed/feed/update/urn:li:ugcPost:7335276761661734913

By Pooja Patel

प्रोड्यूसर एंड सब एडिटर डेली हिन्दी मिलाप हैदराबाद, दैनिक भास्कर, नई दुनिया, भास्कर भूमि, राजस्थान पत्रिका में 14 वर्ष का कार्यानुभव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *